बिना बुलाए कई भी आ जाते है पत्रकार- सीएम सलाहकार निरंजन आर्य
आर्य के इन्हीं तीखे शब्दों से, पत्रकारों ने किया किनारा,नही करेंगे कोई कवरेज
सोजत/सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम सियाट में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य ने पत्रकारों के बारे में मर्यादित शब्दों का प्रयोग न कर के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को जनता के सामने ही हंसी का पात्र बना दिया उन्होंने कहा कि पत्रकार तो बिना पूछे ही आ जाते है। यह कह कर पत्रकारों की खिल्ली उड़ाई और इस बात पर समारोह में मौजूद सभी लोग जोर से हँस पड़े। उच्च पद पर आसीन पदाधिकारी भी अगर पत्रकारो को सम्मानित नजरों से नहीं देखेंगे तो आम जनता में भी पत्रकारों की छवि धूमिल ही रहेगी। सोजत उपखण्ड के समस्त पत्रकार आर्य के सार्वजनिक मंच से पत्रकारों के लिए बोले गए इस प्रकार के गैरजिम्मेदाराना बयान की कड़ी भर्त्सना करते है। आर्य के कार्यक्रम में अब पत्रकारों को जाने में भी काफी सोचना होगा क्योंकि य़ह वही पत्रकार है जो नेताओ और अधिकारियों की बात जनता के सामने लाते है और उनकी छवि जनता के सामने सुधारते है पर इस प्रकार की सार्वजनिक मंच से कही बात से पत्रकार संघ बहुत आहत हुआ है अब पत्रकारों को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि जो पत्रकारों की छवि धूमिल करते है उनकी छवि भी पत्रकारों के ही हाथ में है।अब पत्रकार संघ को भी कठोर निर्णय लेना चाहिए कि इस प्रकार पत्रकारों की छवि धूमिल होने वाले कार्यक्रम में आयोजनकर्ता के बुलाने पर भी पत्रकार नही जाएंगे और न ही उनके कार्यक्रम की कवरेज करेगें। इसके अलावा हम पत्रकार आने वाले चुनाव में भी आर्य का बहिष्कार करेंगे। ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधी सार्वजनिक मंच से ऐसी अशोभनीय बात कहने से पहले सौ बार सोचे। अब पत्रकार संघ बतायागे की सफेदपोस नेता अपने पद का दुरुपयोग करके राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अपना स्वार्थ कैसे साधने में लगे हैं।