बीजापुर मे भगवान् दत्तात्रेय के अवतरण दिवस पर शोभायात्रा निकाली और महाआरती की
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर 2024 गुरु दत्तात्रेय सनातन धर्म आश्रम बीजापुर के गादीपति महन्त श्री 1008 विजयराम जी महाराज व शिव आश्रम सादडा़ गादीपति 1008 श्री सुरेन्द्रनाथ जी मठाधीश के उपस्थिती में हर्षोल्लास से मनाई गई।
माना जाता है कि भगवान दत्तात्रेय त्रिदेव यानी भगवान विष्णु, ब्रह्मा और शिव जी का अंश हैं। माना जाता है कि इस दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने के साथ व्रत करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
दत्तात्रेय भगवान के स्वरूप की बात करें , तो उनते छः भुजाएं और तीन मुख हैं। इनके साथ ही दत्तात्रेय के पिता ऋषि अत्रि और माता अनुसूया हैं।
दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष में गांव बीजापुर में भगवान दत्तात्रेय की महाआरती की गई व गांव में शोभायात्रा निकाली जिसमें गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह राणावत, गांव के कुंदनसिंह राणावत वनेसिंह राजपुरोहित,सरदार सिंह, करणसिंह, हनुमानसिंह राव, रामलाल प्रजापत, हिम्मतराम, अरविंदसिंह, सुरेश कुमार रावल,लखमाराम परमार,रवी राजपुरोहित माला राम देवासी चुन्नीलाल, भीमाराम, भैराराम मेंशन व समस्त भक्तजन शोभायात्रा में शामिल हुए