ReligiousNews

बोया श्री शांतिनाथ जैन मंदिर ध्वजा के दिन मंडल द्वारा 36 कौम में बूंदी पैकेट प्रसादी स्वरूप हर घर पहुंचाया


बोया श्री शांतिनाथ जैन मंदिर जी ध्वजा के दिन मंडल द्वारा 36 कौम में बूंदी पैकेट प्रसादी स्वरूप हर घर पहुंचाया गया।


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

बोया गांव श्री ओसवाल जैन संघ पेढ़ी बाली के तत्वाधान में साध्वी भगवंत मौनशिला श्री मा सा की निश्रा में श्री शांतिनाथ जिनालय बोया जी  ध्वजा कार्यक्रम संपन्न हुआ। नरेन्द्र परमार ने बताया कि ध्वजा लाभार्थी उम्मेद मल अनोपचन्द परमार ( कितावत)परिवार रहे। कार्यक्रम में नवकारशी के लाभार्थी अमृतलाल जवेरचंद परमार परिवार रहे।

Advertising for Advertise Space

ध्वजा के दिन श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई एवं श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली के संयुक्त तत्वाधान में बोया गांव के 36 कौम के हर घर में बूंदी पैकेट प्रसादी पहुंचाई गई। उक्त प्रसादी कार्यक्रम पिछले चार साल से मंडल द्वारा 36 कौम के हर घर में ध्वजा प्रसादी लगातार पहुंचाई जाती है।

साध्वी भगवंत मौनशिला श्री मा सा ने मंडल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज का 36 कौम के साथ समरसता का वातावरण तैयार होता है। एवं जैन समाज के प्रति लोगों में सद भावना बढ़ती है। जो एक प्रेरणा का विषय है। कार्यक्रम में बोया जी मंदिर के वार्षिक चढ़ावे बोले गए। जिसमें समाज के सदस्य बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वार्षिक चढ़ावा अच्छा आया। कार्यक्रम में बस्ती मल मेहता, प्रवीण कितावत, श्रीपाल बाफना, हितेश कितावत,रमेश भंडारी, राकेश मनोयत, विनोद मेहता, चेतन मुनोयत , किरण राठौड़ एवं समाज के सदस्य एवं माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button