शाहपुरा न्यूज

ब्राइट माइंड्स स्कूल असावा कॉलोनी में विशाल फूड फेयर का आयोजन

  • शाहपुरा। 
मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

ब्राइट माइंड्स स्कूल, असावा कॉलोनी में शनिवार को भव्य फूड फेयर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधान माया जाट, संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक और राजकुमार बैरवा के कर कमलों से हुआ।

यह आयोजन विद्यार्थियों के कौशल, रचनात्मकता और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था।

फेयर में विद्यार्थियों द्वारा 89 विभिन्न व्यंजनों की दुकानें लगाई गईं, जहां छात्रों ने अपनी पाक कला और व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर, विद्यार्थियों ने 68,000 रुपये के सामान बेचे, जो उनके उत्साह और मेहनत का प्रतीक था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक अखिल चाष्टा और प्रिंसिपल वंदना शर्मा मौजूद रहे। साथ ही समिति सदस्य अशोक चाष्टा, तारा चाष्टा, शिप्रा गौतम, शोभित झवर, राजेश पांचाल, मनीष धाकड़ ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें अमित गुप्ता, अशोक जैन, श्रद्धा जैन, सैटेलाइट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, नगर अध्यक्ष अमर सिंह और उनकी टीम, पीएनबी बैंक के मैनेजर राधेश्याम गुर्जर व टीम, विप्र सेना के जिलाध्यक्ष अंकुर ओझा, नगर अध्यक्ष अभय पारीक और भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष यशपाल पाटनी प्रमुख थे।

Advertising for Advertise Space

इन सभी विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय की ओर से माला, साफा और शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एलआईसी शाखा प्रबंधक सरदार सिंह मीणा, हेमराज मीणा, राजेश सोलंकी (भारत गैस), कैलाश कोली (कंपाउंडर) और बालकिशन बीरा सहित नगर के कई प्रमुख व्यक्तियों का भी स्वागत किया गया।

विद्यार्थियों का अद्भुत प्रयास

फूड फेयर में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और मेहनत से अलग-अलग व्यंजनों की दुकानें लगाईं। इसमें चाट, पिज्जा, कुल्फी, मिठाई, और पारंपरिक भारतीय पकवानों की विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। इस आयोजन को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

शहरवासियों की भारी भागीदारी

फूड फेयर में शाहपुरा शहर और आसपास के क्षेत्रों से 1,100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को सीखने और विकसित होने का मौका दिया, बल्कि शहरवासियों के लिए भी मनोरंजन और स्वाद का अद्भुत अवसर प्रदान किया।

विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने बच्चों के भीतर उद्यमिता और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ समुदाय को भी जोड़ने का एक प्रभावी मंच प्रदान किया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button