Short News
भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती मनाई
आज क्रांतिसूर्य महामानव भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती पाबूजी मंदिर आदिवासी सभा भवन मोड़िया रोड़ सादड़ी में गोड़वाड़ आदिवासी परिवार द्वारा मनाई गई।
इस अवसर पर गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज देसूरी बाली ब्लॉक जिला पाली राजस्थान युवा अध्यक्ष जगदीश भील सादड़ी, रमेश फालना, भरत भील लाटाड़ा, रूपाराम भील, कांतिलाल भील, भरत पुखराज भील, किकाराम भील, दुदाराम भील, भेराराम भील, पुनाराम भील, मांगीलाल भील सदाराम मीणा, वदाराम मीणा, मोहनलाल मीणा, भिकाराम बावरी, हितेश माली, मनोज हीरागर सादड़ी, छोटे बच्चें उत्तम, हिमांशु, बिरसा, नितिन, हेतल, राजल, रेखा, कविता, विमला आदि ने महापुरुषो पर माल्याप्रण, पुष्प अर्पित, दीप प्रज्ज्वलित कर उनको नमन किया और उनकी जीवनी के बारे में बताया गया।
समय: 6:00PM