शाहपुरा न्यूजShort News
भटेडा की मेधावी छात्रा अभिलाषा राठौड को मिला टेबलेट
- लुनिया टाईम्स बनेड़ा –
राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रतिभावान बच्चों को टैबलेट वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राउप्रावि भटेड़ा की प्रतिभावान छात्रा अभिलाषा राठोड़ कक्षा 8 में 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिसने बनेड़ा तहसील में पहला स्थान हासिल किया। गांवों से ऐसी प्रतिभा निकलने से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए संबल व प्रेरणा का कार्य करेगी। अभिलाषा राठोड़ के पिता राजेन्द्र सिंह राठौड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटेडा में प्रधानाध्यापक है।