भाजपा के नरेंद्रजी मेहता की प्रचण्ड जीत निमित्त भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न
मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र 145 के महायुति के लाडले उम्मीदवार नरेद मेहता को मीरा भायंदर की जनता प्रचणङ वोट करके नरेंद्र मेहता को भारी विजय दिलाई है नरेंद्र मेहता को 58330 से विजय हुऐ।
जो मीरा भायंदर की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है ईस ऐतिहासिक जित निमिॅत्त भायंदर पश्चिम के जैन संघ दुवारा ओर भायंदर पश्चिम के जैन मंङलो दुवारा राजस्थान हाॅल भायंदर मे भवय अभिनंदन समारोह हुआ जिसमे कम से कम 150 जैन संघ के ट्रस्टी ओर मंङल के सदसयो ने नरेद्र मेहता को तिलक, हार, साफा पहनाकर सोल ओढ़ाकर ओर फुलो का बुके देके बहुमान किया गया माननीय नरेंद्र मेहता सभी मतदाताओ को दिल से आभार प्रकट किया ।
यह जीत मेरी नही आपकी है ओर जो संकल्प लिये है वो पुरा करूगा ओर शहर को नई ऊंचाईओ तक पहुंचायेगा ओर योगीजी का नारा था बटोगे तो कटोगे लेकीन आप सभी ऐक रहे ऐकता दिखाई अब मे आपके विश्वास पर खरा उतरूगा यह मेरा संकल्प है मंच संचालक भरत कोठारी ने किया बाली भायंदर जैन मित्र मंङल अध्यक्ष रणवीर ऐ गेमावत ,सचिव विक्रम राठोङ कमेठी सदस्य प्रदीप भंङारी, नवनीत राठोङ, विरेन्द्र गेमावत , मुकेश सिरोया , मुकेश परमार , हंसमुख राठोङ, साथ ही साथ नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल , भगवती शर्मा जी ने अपनी उपस्थित दी