Short News
भाजपा के नरेंद्रजी मेहता की प्रचण्ड जीत
मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र 145 के महायुति के लाडले उम्मीदवार नरेद्र मेहता को मीरा भायंदर की जनता ने प्रचणङ वोट करके नरेंद्र मेहता को भारी विजय दिलाई है नरेंद्र मेहता को 1,42,201 मत मिले
मुजफ्फर हुसेन को 82871 मत मिले है वही निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन को 23398 मिले है नरेन्द्र मेहता 59330 से विजय हुऐ जो मीरा भायंदर की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है माननीय नरेंद्र मेहता सभी मतदाताओ कोशिश को दिल से आभार प्रकट किया
यह जीत मेरी नही आपकी है ओर जो संकल्प लिये है वो पुरा करूगा ओर शहर को नई ऊंचाईओ तक पहुंचायेगा ओर योगीजी का नारा था बटोगे तो कटोगे लेकीन आप सभी ऐक रहे ऐकता दिखाई