Short News
भारतीय मजदूर संघ की तहसील बैठक सम्पन्न
नोहर मंगलवार को स्थानीय पचीसिया संस्कृत पाठशाला में भारतीय मजदूर संघ की तहसील बैठक भगवान विश्वकर्मा एवम भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारंभ की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष मनीराम सुथार ने की। बैठक में हनुमानगढ़ से जलदाय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री इंद्राज घोटिया ने संगठन की रीति नीति स्थापना का उद्देश्य एवम विचारधारा के बारे में विस्तार से सभी को बताया।
जिला संयोजक संदीप सिरावता ने कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा हेतु हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहता है इसके लिए समय समय पर हर स्तर पर संगठन की बैठक होती रहती है।
सह जिला संयोजक प्रेम जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया।
बैठक में भारतमाता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत का सानिध्य एवम आशीर्वचन प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में सरदार अंग्रेज सिंह संभाग संगठन मंत्री ,सुरेश दायमा जिला सह संयोजक ,कुलदीप शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद सुथोड , मुकेश सैनी नगर संयोजक , भागीरथी देवी राव , संतोष देवी पंडा ,बाबू लाल पारीक, भीमसेन कावलिया, राजकुमार पूनिया,विजेंद्र मीणा, बलवंत भद्रेचा, मालचंद खाती,भीमसेन शर्मा कृष्ण गोठड़ीवाल,विकास सैनी, गौरव भाटी एवम बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।