मनियाडीह थाना क्षेत्र में दो सगी बहनें की लाश कुंवा में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
- टुंडी / धनबाद
हत्या और आत्महत्या को लेकर शंका, दोनों सगी बहनें दो दिनों से पूर्व से ही थी लापता
टुंडी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र स्थित मनियाडीह थाना अंतर्गत महुआढाब गांव के पास खेत में स्थित एक सिंचाई कुएं में दोपहर 02 बजे दो शीतलपुर गांव के कोलहरिया टोला के कुछ ही दुरी पर कुंवा में लाश होने की सूचना किसी ग्रामीण के माध्यम से थाना को मिली।
मनियाडीह थाना प्रभारी शिव के अनुसार जब ग्रामीणों के सहयोग से एक लाश को कुएं से बाहर निकाला गया तों थोड़ी देर में दुसरा लाश भी कुंवा के पानी में दिखाई देने लगा जिसे बाहर निकाला गया ।
दोनों सगी बहनें की लाश कुएं में होने से क्षेत्र में यह बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई ।
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे हत्या कर लाश को छिपाने की नियत से कुएं में डाल देने की बात कर रहे हैं।
लाश की जीभ भी निकली हुई थी लोगों की आशंका को बल मिलता है कि दोनों की हत्या कर लाश को कुएं में डाल दिया गया है।
इस संबंध में मनियाडीह के थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि दोनों की लाश को पोस्टमार्टम हेतु शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल धनबाद भेजा गया हैं ।
हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी खुलसा हो पाएगी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत रविवार से ही दोनों सगी बहने लापता थी,परन्तु गुमशुदगी को लेकर घर वालों द्वारा थाने में भी कोई सूचना नहीं दी गई थी और ना ही गांव के आसपास के लोगों को ही इस संबंध में कोई जानकारी दिया गया था ।।
मृतक बहनों की पहचान पास के ही गांव शीतलपुर कोलहरिया के तिलक कोल की पुत्री के रूप में हुई है। बड़ी बेटी प्रमिला कुमारी 19 वर्ष जिसकी शादी – विवाह
फिलहाल 04-05 माह पूर्व देवघर में हुई थी जबकि छोटी अविवाहित बेटी उर्मिला कुमारी की उम्र 17 वर्ष बताई जाती है।
I’m usually to running a blog and i actually recognize your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your web site and maintain checking for brand new information.