माली समाज के 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के तत्वावधान में 29दिसंबर को सादड़ी में होने वाले 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि आज माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली के सानिध्य में कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत ने बताया कि भामाशाहो से संपर्क कर इस समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी है तथा अगले वर्ष के लिए भी भामाशाहो से संपर्क किया जा रहा है।
अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा ने बताया कि अतिथियों से संपर्क कर उन्हें समारोह में आने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान चयन समिति के संयोजक गिरधारी लाल देवड़ा व राजेश देवड़ा ने बताया कि प्राप्त अंकतालिकाओं की जांच कर पात्र प्रतिभाओं की कक्षा वार सूचियां तैयार कर ली गई है। बैठक में उपस्थित पन्ना लाल गेहलोत ने समारोह की रुपरेखा को लेकर चर्चा की।
गोयल ने बताया कि शांति लाल देवड़ा, शंकर लाल परिहार खेता राम माली, रमेश देवड़ा, रुपचंद गेहलोत, रमेश सांखला, चंपालाल सोलंकी, अमृत गेहलोत कांतिलाल नरेश तंवर कृष्ण कुमार गेहलोत समेत समस्त कार्यकर्ता समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं।इस बैठक में रमेश कुमार गेहलोत समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान 2005से ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज की प्रतिभा संरक्षण संवर्धन में जुटा हुआ है।