Short News
मुंबई की आजाद बस्ती में भीषण आग से तबाही, देखे वीडियो
मुंबई। भायंदर शहर के पास झुंगी बस्ती में लगी भीषण आग,मुंबई के भायंदर ईस्ट आजाद नगर सुबह 5:00 बजे आग लगी
- वीडियो देखे
बताया जा रहा है की झुग्गी बस्ती में 50 के करीबन लोग रहते है, प्रत्येक दर्शियो के अनुसार पटाखों की तरह सिलेंडर फटे, जिससे पूरी बस्ती भयंकर आग की चपेट में आ गई।
घटना में 1 से अधिक लोगो की मौत तथा पांच लोगो के घायल होने की खबर आ रही है। 4 अग्निशमन दल के कर्मचारी भी जख्मी हो गए। 10 से 12 अग्निशमन वाहन पहुंचे। अभी जे. सी. बी. वाहन से मलवा हटाया जा रहा है। आमदार- गीता जैन, प्रताप सर नाईक ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितो को हरसंभव सहायता पहुंचाने का विश्वास दिलाया।
Some truly excellent blog posts on this website, thanks for contribution. “Gratitude is merely the secret hope of further favors.” by La Rochefoucauld.