बड़ी खबरNews

मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत श्रमिकों और मेटो की स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा किट वितरण शिविर आयोजित


भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी। संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत आज राजकीय सरकारी अस्पताल में श्रमिकों और मेटो के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें चिकित्सा किट भी प्रदान की गई

स्वास्थ्य शिविर डॉ एम.एल मेहता ने कहा श्रमिकों और मेटो के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का महत्व अत्यधिक है और मुख्यमंत्री की शहरी रोजगार योजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इस योजना के तहत उन्हें न केवल रोजगार अवसर मिल रहे हैं बल्कि उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।

शिविर में श्रमिकों के रक्तचाप शर्करा स्तर शरीर में आयरन
की कमी हड्डियों और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं की जांच 
की गई इसके अलावा चिकित्सा किट में आवश्यक दवाइयांए 
बैंडेज सैनीटाइज़र और अन्य स्वास्थ्य सामग्री प्रदान की गई.
ताकि श्रमिकों को त्वरित इलाज में सुविधा हो सके.

इस अवसर पर अन्य अधिकारियों चिकित्सा टीम के सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे शिविर के आयोजन के बाद श्रमिकों और मेटो ने सरकार की इस पहल को सराहा और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए धन्यवाद दिया.

अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु के द्वारा बताया कि यह शिविर मुख्य रूप से शहरी श्रमिकों और मेटो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया ताकि वे अपने कार्य में अच्छे से योगदान दे सकें और स्वस्थ रहें आगामी दिनों में इस तरह के और शिविर आयोजित किए जाने की योजना है इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष डांलचद चौहान मण्डल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव नगरपालिका कार्मिक गोपालसिंह कान्तीलाल तेजकरण व नरेगा स्टाफ कविता चौधरी महिपाल वैष्णव मैट नरेन्द बुनकर नाजमीन आदि उपस्थ्ति रहेे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button