Short News
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला पाली के जिलाध्यक्ष चुने गए चन्दन कुमार गर्ग
- सुमेरपुर/पाली
राकेश कुमार लखारा
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला पाली के जिलाध्यक्ष चुने गए चन्दन कुमार गर्ग l
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बन्ना राम चौधरी और मुख्य महासचिव पूनम चंद विश्नोई ने शिक्षक नेता चन्दन गर्ग को पाली जिले के शिक्षकों की माँग पर उनकी मृदु शैली , संगठन के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है जिससे जिले के शिक्षकों में हर्ष की लहर है l
प्रदेशाध्यक्ष जी नियुक्ति पत्र मिलते ही गर्ग के निवास पर बधाइयाँ देने वाले शिक्षकों की भीड उमड़ पड़ी l बधाई देने वालों में प्रदेश मंत्री लाला राम चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला प्रवक्ता किशन शिवनानी, सुमेरपुर ब्लॉक सचिव राजनारायण शास्त्री,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरेन्द्र फौजदार, ब्लाक अध्यक्ष पंडित राकेश दवे, संजय शर्मा , नेमा राम देवासी और कई शिक्षक गण उपस्थित रहे l
Hi, Neat post. There is an issue together with your site in web explorer, may test this… IE nonetheless is the marketplace chief and a big part of other people will leave out your great writing due to this problem.