ओलंपिक खेल: कबड्डी महिला वर्ग में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादडी विजेता एवं मीणो का झूपा टीम उपविजेता रही
गोडवाड़ की आवाज
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के तीसरे दिन सादडी के मीणों का झूपा स्थित रेतरला मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्रतियोगिता संयोजक छगनलाल भाटी ने बताया कि तीसरे दिन
कबड्डी पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में बेथनी टीम ने सेवटो का बेरा
को हराकर फाइनल मैच जीता कबड्डी महिला वर्ग में बालिका
उच्च माध्यमिक विद्यालय सादडी विजेता एवं मीणा का झूपा टीम
उपविजेता रही।
वही खो खो महिला वर्ग में टीम नंबर 21 व टीम नंबर 58 के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें टीम नंबर 21 विजेता रही। शहरी ओलंपिक खेलों में युवक-युवतियों ने अपने दमखम का परिचय दिया बड़ी संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। खिलाड़ियों ने अपने जोश जुनून व जज्बे का परिचय दिया।
मंच संचालक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने खेलों का आंखों देखा हाल सुनाकर दर्शकों को आनंदित कर दिया।
इस अवसर पर पार्षद बबीता जाट ने महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक छगनलाल भाटी, विजय सिंह सिंह माली, महेंद्र देवपाल, उपप्राचार्य जसा राम चौधरी, प्रकाश परमार, नारायणलाल, कृष्ण कुमार संवशा, जगदीश चंदेल ओमप्रकाश शर्मा, मोहनलाल जाट, कानाराम सोलंकी महेंद्र रावल, नारायणलाल हिंगड, भंवरलाल जाट, हेमंत गर्ग, फूली कुमारी जाट, सुमन सोनी, सोम प्रधान शर्मा सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे| इस दौरान सरस्वती पालीवाल, लालाराम जाट, मोहम्मद हनीफ, मोनिका थईम, योगिता गुर्जर, महेंद्र खींची, अजय मीणा, लालाराम चौधरी एवं ने निर्णायक की भूमिका निभाई।