राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के तीसरे दिन खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के तीसरे दिन आज रेतरला बस्ती मैदान में खो खो व कबड्ड़ी मैचों का आयोजन किया गया जिसमें बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
खेल प्रभारी व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के तीसरे दिन आज खो खो व कबड्ड़ी मैचों का आयोजन किया गया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली, शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता प्रभारी छगनलाल भाटी और प्रधानाचार्य महेंद्र देवपाल के सानिध्य में खो-खो व कबड्ड़ी के मैच हुए जिसमें बालक-बालिकाओं ने अपने दम खम का परिचय दिया। खो-खो व कबड्ड़ी को देखने रेतरला बस्ती व मीणो का झूपा के काफी दर्शक भी आएं।
वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कुमार शिशोदिया व ओमप्रकाश शर्मा ने मैचों की रनिंग कमेंट्री कर श्रोताओं को सम्मोहित किया। लालाराम चौधरी, लालाराम जाट, सरस्वती पालीवाल, मोनिका थई, योगिता गुर्जर,अजय मीणा, विजेंद्र पवार, महेंद्र खींची, मोहम्मद हनीफ ने निर्णायक भूमिका निभाई। नारायण लाल हिंगड़,जसा राम चौधरी,फूली कुमारी, मोहनलाल, भंवरलाल जाट, सुमन सोनी, राजबाला राठौड़, दशरथदान सांदू, गोपाल सिंह राजपुरोहित, जुगराज माली ने व्यवस्थाएं संभाली। पार्षद बबीता जाट ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
रात्रि में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, खेल प्रभारी छगनलाल भाटी व महेंद्र देवपाल के सानिध्य में मोहनलाल, कृष्ण कुमार संवंशा, महेंद्र कुमार रावल, प्रकाश परमार, नरेंद्र राठौड़ के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नगर की महिलाओं व बालक बालिकाओं ने गीत भजन व नृत्य प्रस्तुत किए। कालका माता की झांकी ने भाव विभोर कर दिया।राकेश पुरी, निखिल राईका व जगदीश ने व्यवस्था संभाली। सोहन कवाडिया ने मंच संचालन किया।
उल्लेखनीय है कि 5अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का समापन 10अगस्त को होगा।