- जयपुर, 28 नवम्बर।
मानव आकांक्षा अधिकार अभियान ट्रस्ट के द्वारा सर्दी से बचाव के लिए सिरोही जिले के राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 5500 कंबल वितरण अभियान का शुभारम्भ बुधवार को सिरोही नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टांकरिया से किया गया।
मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के कर कमलों से इस अभियान की शुरुआत की गई। मंत्री ने मानव आकांक्षा अधिकार अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश पुरोहित को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं बताया कि ऐसे सेवा और परोपकार की भावना सभी को रखनी चाहिए एवं सदैव सभी के सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस दौरान अतिथियों के हाथ से कार्यक्रम में विराजमान सभी छात्र-छात्राओं को कंबल वितरित किए गए और कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने की उन्होंने अपने संबोधन में अपने ट्रस्ट के माध्यम से जगदीश पुरोहित द्वारा की जा रही सेवा की तारीफ करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने और सेवा कार्य करते रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में आयोजकों ने बताया कि इस अभियान के तहत 50 गांवों की 60 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार 5500 कंबल वितरित किये जाएंगे। उन्होने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से वे विभिन्न सेवा उपयोगी अभियान चलाते हैं और जरूरतमंदों के लिए घर जाकर सेवा योजना चलाते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिरोही के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन राकेश पुरोहित ने किया।
रिपोर्ट – धीरज कुमार दवे/आशुतोष अवाना