रानी के कृषि मंडी खेल मैदान मे बंजारा समाज की तीन दिन होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नगर के मेंन बाजार स्थित कृषि मंडी खेल मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बंजारा समाज का क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक केसाराम चौधरी के सानिध्य में किया गया।
उद्घाटन समारोह में विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल एक हार जीत का पहलू के दो सिक्के होते हैं उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कृषि मंडी खेल मैदान में टिन शेड बनाने के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की घोषणा की है।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान एवं अतिथि भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश जैन भाजपा नेता हरीश गहलोत नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद इलियास चढ़वा पार्षद सीता देवी जगदीश बंजारा पार्षद सुनील बेरवा कपूराराम प्रजापत दीपाराम गर्ग महेश कुमार भील सेतकी देवी खारवाल नर्मदा कुंवर भाजपा महामंत्री भरत ज़ीनगर पीएस सेवा समेति के हरिसिह चौहान का बंजारा समाज की ओर से साफा एवं माला पहनकर बहुमान किया गया इस मौके पर राज्य स्तर पर मिलने वाले खिलाड़ी महेश राजपुरोहित का विधायक की ओर से बहुमान किया गया।
उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कृषि मंडी खेल मैदान में टिन शेड बनाने के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की घोषणा की है।इस अवसर पर बाबूलाल चुंडावत मदनलाल बंजारा चंपालाल बंजारा शिवलाल बंजारा बाबूलाल बंजारा जगदीश बंजारा पुनाराम राठौड,मयूर बंजारा,विक्रम राठौड गोविंद बंजारा नरेश बंजारा राजू बंजारा अशोक बंजारा राजकुमार बंजारा मनोहरलाल बंजारा आदि उपस्थित थे मंच का संचालक भैराराम बंजारा ने किया।