रानी लाँईन्स आई हास्पीटल मे विशाल नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का निशुल्क आयोजन हुआ
रानी के लायंस आई हॉस्पिटल में जिला अन्धता निवारण समिति पाली के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
लॉयन्स आई हॉस्पिटल श्री गजराज के शाह लॉयन्स भवन मोकमपुरा रोड रानी स्टेशन पर प्रोटक्ट दृष्टि हितेषी स्वः घेवर चंद सुराणा वालराई स्व नगराज कोठारी रानी स्वः उम्मेद सिह कच्छवाह हाजी पीर मोहम्मद मकरानी रानी की स्मृति मे शिविर मे बैगलौर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डाँ नरपत सोलंकी द्वारा निःशुल्क आँखो के आपरेशन किये व जरूरत मंद मरीजो को आँखो के चश्मे तथा दवाईया निशुल्क दी गई.
नवरत्न मेहता रानी नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड जसाराम राठौड़ किशनपुरा घीसुलाल चौधरी हरीश सुराणा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव नरेंद्र कच्छवाह विपिन कच्छवाह प्रविन चौहान सुरेश अग्रवाल सुनील बैरवा जयन्तिलाल जैन जमील मकरानी राजू मीणा दलपत राजा उमेश भंडारी प्रविन ऐरन महेश कुमार पुनाराम बंजारा इंदरसिंह राजपुरोहित रामगोपाल परमार किशनसिंह खीची किशोर सिंह राजपुरोहित ईश्वर सिह राजपुरोहित व लायंस आई हॉस्पिटल के स्टाफगण मौजूद रहे