Government School
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रामानुजन को किया याद,कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
- सादड़ी
राष्ट्रीय गणित दिवस पर स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में गणित शिक्षिका मनीषा ओझा के निर्देशन में बालिकाओं ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद किया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने का संकल्प लिया।
गणित सर्कल प्रभारी मनीषा ओझा ने बताया कि बालिकाओं ने रामानुजन पर निबंध व चार्ट बनाकर प्रस्तुत किए।कक्षा 1-5के विद्यार्थियों ने सुशीला सोनी के निर्देशन में पहाड़ा प्रतियोगिता व संख्या ज्ञान कराने वाले खेलों में भाग लिया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके गणित में दिए योगदान को सराहा।इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी कन्हैयालाल कविता कंवर सरस्वती पालीवाल प्रकाश कुमार शिशोदिया मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिन 22दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया जाता है।