Short News

रींगस सीएचसी में हुई कैंसर की स्क्रीनिंग

  • सीकर 27 नवम्बर।

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर से आई मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की टीम ने रोगियों की कैंसर की स्क्रीनिंग की। साथ ही लोगों को कैंसर से बचाव, लक्षण व उपचार की जानकारी दी। 


सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत जिले में लोगों की कैंसर संबंधी स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन निदेशालय स्तर से जयपुर के कैंसर विशेषज्ञों की टीम भी शिविर का आयोजन कर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है, ताकि आमजन लाभान्वित हो।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन का 28 नवम्बर को सीएचसी खाटूश्यामजी, 29 को सीएचसी पलसाना तथा 30 नवम्बर को सीएचसी खण्डेला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शिविरों में कॉमन कैंसर, र्स्वाइक्रल, ब्रस्ट, ओरल व फेफडों के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। संभावित कैंसर रोगियों को एसएमएस अस्पताल जयपुर में आगे की जांच व उपचार के लिए रैफर किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button