रेगर समाज देवलीकलां की बेटी का राज्य स्तरीय बीपीएड ट्रेनिंग में हुआ चयन।
रेगर समाज की बेटी का राज्य स्तरीय बीपीएड ट्रेनिंग में हुआ चयन। पाली जिला एवं ब्यावर जिले की ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिला के रूप में प्रथम बार चयन हुआ है। जो यह रेगर समाज के लिए गर्व की बात है । ग्रामिणो ने रितिका चौहान को साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
- दिलीप चौहान
देवली कलां।
ग्राम पंचायत क्षेत्र की रितिका चौहान पुत्री दिलीप चौहान, देवलीकलां मध्यम वर्ग परिवार से है। जिन्होंने अपनी दसवीं एवं बाहरवी प्रथम श्रेणी से पास किया। राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार एव लैपटॉप से भी सम्मानित हुए हैं। वालीबॉल प्रतियोगिता दो बार राजस्थान स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुआ।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर कि अधिकृत ऐश्वर्या कोलेज पाली से बीएससी बायोलॉजी से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। आदर्श महिला टि.टी कोलेज बिलाड़ा से आपने मास्टर डिग्री बी एड प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। आज बीपीएड टिंचर ट्रेनिंग सेंटर श्री नाथ टिंचर ट्रेनिंग महाविद्यालय बड़ी सादड़ी,चिन्तोंडगढ में चयनित होने पर ग्रामिण क्षेत्र की बेटी रेगर समाज व जिले का नाम रोशन करेगी । रेगर समाज 44 खैडा के अध्यक्ष लुणाराम तंवर रास एवं मुख्य सलाहकार मंत्री रामेश्वरलाल चौहान देवली कलां ने समाज की बेटी को बड़े हर्ष के साथ शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की।
ग्राम पंचायत क्षेत्र महिला का प्रथम बार आज चयन होने पर उसके लिए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं बधाई दी । रेगर समाज के बालक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े तथा खेलकूद प्रतियोगिता में भी समाज का नाम रोशन करें उसके लिए समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी ।
इस दौरान समाज सेवी रामेश्वरलाल रेगर देवलीकलां, समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान,रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर के अध्यक्ष लुणाराम तंवर रास, मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान, पत्रकार मोहनलाल तंवर, पुर्व पंचायत समिति सदस्य शांति देवी जाटोलिया, उम्मेदराम जाटोलिया, राकेश बलाडा,दिपाराम जाजोरिया, ई-मित्र संचालक महेंद्र रास, प्रमोद तिगाया, ऐडवोकेट श्यामलाल सिंगाड़िया उपाध्यक्ष अर्जुनलाल, जयराम सिंगाड़िया गिरी, तख़तराज फुलवारी, शिवप्रसाद जाटोलिया, जगदीश जाटोलिया, गोपाराम चौहान, चन्द्र प्रकाश खिनावडी, श्यामलाल सिंगाड़िया जीम, असफाक मोहम्मद कुरैशी,उषब खां, रशीद मसूद कुरैशी, सत्तार मोहम्मद,पुर्व पंचायत समिति सदस्य चिमनलाल सिरवी, पारस खेड़ामहराजपुरा, श्यामलाल भट्ट, सुरेन्द्र मेघवाल, श्रवणलाल तंवर, रामलाल आसरलाई, नाथूराम जाटोलिया, सुरेश मेघवाल, सोहनलाल रेगर, छितरमल परिहार, कम्प्पोडर दिग्विजय चौहान, माणकलाल प्रोपसर, दिनेश सिंगाड़िया, नेमीचंद ढांडा, सुरेश जाट,आदुराम बावरी, प्रिंसिपल घेवरलाल ग्रोवर, डॉ अम्बेडकर विकासशील मंच के पुर्व सचिव दिलीप चौहान देवलीकलां, नेमीचंद नवल कुशालपुरा, विजयराज तुनगरिया रायपुर, समुन्दर पाटन सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने आभार जताया।