रेलवे बोर्ड की अनुशंसा पर गया और सासाराम के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व संजीव कुमार किए जाएंगे पुरस्कृत
-
ANA/D. Mandal
गया। नौकरियों में रिवॉर्ड का बड़ा महत्व होता है। विशेषकर परिस्थितियां जब प्रतिकूल हो और उसमें यदि आप बेहतर कार्य कर लेते हैं तो प्रशासन की नजरों में जब सम्मान भेंट करने की भावना जागृत हो जाती है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है और इस तरह की उपलब्धि हासिल की है गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश और सासाराम पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने।
रेलवे बोर्ड ने इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, संजीव कुमार सहित तेज तर्रार सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित कई हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षी को उनके बेहतर और अच्छे कार्य के लिए रिवॉर्ड देने की अनुशंसा की है।
रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त को रिवॉर्ड की अनुशंसा पत्र प्रेषित किया है। जिसमें गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, सासाराम पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, गया पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक अजय तिग्गा, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह, रमेश चंद्र राम, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना, अमित कुमार, शशि शेखर, विकास कुमार, एसआईबी के आरक्षी प्रवीण कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। इसके अलावा सासाराम आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, प्रधान आरक्षी भुवनेश्वर राय एवं शशि कुमार का भी नाम शामिल है। डीडीयू मंडल के गया और सासाराम आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक क्रमशः अजय प्रकाश एवं संजीव कुमार सहित उनकी टीम को नकद राशि से भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है। इस संबंध में डीडीयू मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने उक्त आशय की जानकारी दी है।