लोगों को अपने हक और अधिकार की मार्ग प्रशस्त की सीख देती हैं डालसा – हेमंत कुमार सिंह
टुण्डी प्रखंड सभागार में आज़ रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
इस शिविर के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों के बीच कई तरह की सरकारी संपत्तियों का वितरण किया सर्वप्रथम उन्होंने लाभूकों को जाति प्रमाण पत्र,व्हील चेयर,के सी सी ऋण, मंईया सम्मान योजना की स्वीकृति पत्र, जैविक खाद स्वयं सहायता समूह के दीदियों को इक्कीस लाख पचास हजार रुपए का चेक सौंपा तथा इसके अलावा कई तरह की परिसंपत्तियों से लाभूकों को लाभान्वित किया गया।
अपने संबोधन में जिला न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरह की समस्याओं का हल डालसा द्वारा किया जाता है आज़ गांव के लोग जानकारी के अभाव में न जाने कितने तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा अपने हक़ और अधिकार को जान नहीं पाते हैं तो डालसा ने हर घर में इस तरह की जानकारियों को साझा करने के लिए इस तरह की शिविरों का आयोजन करते आ रहा है ताकि ग्रामीण अपने हक़ और अधिकार को जान सके और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
जबतक झारखंड के प्रत्येक व्यक्तियों में जागरूकता पैदा नहीं होगा विकास की परिकल्पना करना निरर्थक है इसलिए डालसा लोगों को उनके हक़ और अधिकार की जानकारी देने के लिए इस तरह की शिविरों का आयोजन जिले के हर प्रखंडों में आयोजित कर रही है। मौके पर टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,टुण्डी मुखिया रेखा देवी,टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो,बी पी आर ओ बबलेश शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन पाठक,पी एल वी पवन दे, गोविन्द, शहजाद अंसारी समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।