Short News

वकील मण्डल देसूरी के वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव आगामी शुक्रवार को

वकील मण्डल देसूरी के चुनाव अधिकारी बाबु लाल माली ने बताया कि आज दिनांक 10/12/2024 को वकील मण्डल देसूरी की वार्षिक कार्यकारिणी के लिए चुनाव हेतु अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों पर नामांकन की तारीख १०/१२/२०२४ को अध्यक्ष पद के लिए ताराचंद मीणा व यशपाल सिंह राणावत, उपाध्यक्ष पद के लिए फिरोज खान व देवदत्त, सचिव पद के लिए लालाराम मीणा, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह गहलोत व भवरी कुमारी, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार व शंकरराम मीणा की और से नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

वकील मण्डल देसूरी के चुनाव अधिकारी बाबु लाल माली एवं सहायक चुनाव अधिकारी अजीतसिंह मेपावत ने बताया कि सचिव पद पर एक ही उम्मीदवार के नाम का नामांकन प्राप्त होने से लालाराम मीणा को सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। दिनांक ११/१२/२०२४ को नामांकन पत्रो की वापसी सुबह ११ बजे से २ बजे तक होगी तथा दिनांक १३/१२/२०२४ को मतदान करवाया जाएगा उसके पश्चात उसी दिन उम्मीदवार के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button