बड़ी खबर

विकास योजना में खोपरा गांव की मौजूदा सड़क को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी

  • भायंदर


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

विधायक गीता जैन के प्रयत्न सफल / युथ फोरम ने करवाया था दौरा


शहर से 12 कि. मी. स्थित खोपरा गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को कीचड़ से होकर पैदल ही सफर करना पड़ता है। देश की आजादी के 77 साल पूरे होने के बाद ये स्थिति थी।राज्य सरकार ने वर्तमान में उपयोग में आ रही सड़क को विकास योजना में बनाये रखने की मंजूरी दे दी है।अब खोपरा गांव के निवासियों को आखिरकार पक्की सड़क मिल जाएगी

खोपरा गांव

ज्ञात हो सितंबर 2020 में युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) को इस बारे में जब पता चला तो वंहा का दौरा करने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी,जिसके बाद राज्यपाल ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखा था व निर्णय लेने का कहा था।इसी माह में फोरम ने विधायक गीता जैन के साथ गांव में आकर व समस्याओं को सुनने के बाद रोड़ को जल्दी से जल्दी बनाने का वादा किया था जो उन्होंने पूरा किया।75 साल में गांव में जानेवाली वे पहली विधायक थी।

खोपरा गांव

भायंदर पश्चिम से उत्तन की ओर जाने पर मोरवा गांव के बगल में बायीं ओर खोपरा गांव है। इस गांव में आजादी के पहले से ही कई परिवार रहते आ रहे हैं।गांव की आबादी करीब 180 है। महानगर पालिका नागरिकों से सभी प्रकार के कर वसूल करती है, लेकिन गांव तक मुख्य रूप से कोई पक्की सड़क नहीं है।

ऐसे में बरसात के मौसम में ग्रामीणों को मुख्य सड़क से लगभग ढाई से तीन किमी की दूरी कीचड़ से होकर तय करनी पड़ती है,और कईबार तो बोट से नीचे आना पड़ता हैं।सड़क न होने के कारण मरीज या इमरजेंसी के लिए चार पहिया वाहन गांव में नहीं आते हैं। ग्रामीण कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए गांव तक पक्की सड़क बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. वर्ष 2004 में महानगरपालिका की स्थापना के बाद से लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा था।

Advertising for Advertise Space

चूंकि मौजूदा कच्ची सड़क निजी भूमि से होकर गुजरती है, इसलिए इसे विकसित करने के लिए ज़मीन मालिकों का विरोध था इसलिए, मनपा प्रशासन ने मौजूदा सड़क विकास योजना में 12 मीटर की चौड़ाई इंगित करने के लिए 2019 में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।


यह भी पढ़े : सरदार नगर में अवंत फाउंडेशन के बैनरतले योजनांतर्गत स्कुल बैग व डेस्क वितरित किए गए


इसे आखिरकार राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है और आदेश भी जारी कर दिया हैं।स्थानीय विधायक गीता जैन इसकी पैरवी कर रही थीं। इसलिए नगर पालिका ने अब खोपरा गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क बनाने का रास्ता साफ कर दिया है।मनपा प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस सड़क माप कर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों ने का आभार जताया

पिछले कई वर्षों से लगातार खोपरा गांव तक सड़क न होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, सड़क मंजूरी में देरी जैसे मुद्दों को खबरों के माध्यम से विधायक गीता जैन सरकार से संपर्क में थी। अब जब सड़क स्वीकृत हो गई है तो ग्रामीणों ने विधायक व युथ फोरम को धन्यवाद दिया हैं।


JOIN OUR WHATSAPP GROUP

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. There are definitely quite a lot of details like that to take into consideration. That may be a nice level to carry up. I supply the ideas above as normal inspiration but clearly there are questions just like the one you deliver up the place an important factor will probably be working in sincere good faith. I don?t know if greatest practices have emerged round things like that, but I’m positive that your job is clearly recognized as a fair game. Each boys and girls feel the impact of just a moment’s pleasure, for the rest of their lives.

  2. We absolutely love your blog and find nearly all of your post’s to be precisely what I’m looking for. can you offer guest writers to write content available for you? I wouldn’t mind creating a post or elaborating on most of the subjects you write with regards to here. Again, awesome blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button