विद्या दान महादान, विद्यालय के लिए कक्षा कक्षों का निर्माण पुनीत कार्य – राणावत
- सादड़ी
विद्या दान महादान है, भामाशाह द्वारा विद्यालय के लिए कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने से विद्यार्थियों को पढ़ने में सहायता मिलेगी।
भामाशाह कैलाशकुमार भंवरलाल गेहलोत का यह सहयोग अभिनंदनीय व अनुकरणीय है। उक्त उद्गार श्री कृष्ण उपासक गादीपति मामाजी धाम महेंद्र सिंह राणावत ने स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास में कक्षा-कक्षों के भूमि पूजन समारोह में व्यक्त किए।
राणावत ने कहा कि वाल्मीकि जयंती शरद पूर्णिमा के अवसर पर यह शुभ कार्य हो रहा है यह विद्यार्थियों के लिए अमृत समान सिद्ध होगा।इस अवसर पर परम पूज्य देवीदास महाराज ने भी भामाशाह के इस प्रयास को सराहते हुए इसे विद्यालय हित में बताया तथा अभिभावकों से बालक बालिकाओं को पढ़ाने की अपील की। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर सर्व प्रथम संस्था प्रधान राजकुमार मेघवाल के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ के सदस्यों लकमा राम परिहार,सुमन कुमारी व बस्तिवासियों ने पूज्य संतों महेंद्र सिंह राणावत व देवीदास महाराज व भामाशाह प्रतिनिधि नरेश कुमार तंवर का स्वागत किया तत्पश्चात आचार्य संजीव कुमार के निर्देशन में पूज्य संतों देवीदास महाराज व महेंद्र सिंह राणावत ने वैदिक विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। संस्था प्रधान राजकुमार ने भामाशाह कैलाश कुमार भंवरलाल गेहलोत सादड़ी हाल त्रिपुर का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जसाराम बाफना, गुलाब राम बाफना, गंगा राम माराज, छोगाराम, पूनाराम रोवरिया,नेताराम, भंवरलाल भटनागर,कपूर वर्मा,वालाराम सोलंकी, वेनाराम माधव,पदमा राम,कलाराम, मगाराम, बाबूलाल, मांगीलाल उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के अनुरोध पर नरेश कुमार तंवर के प्रयासों से भामाशाह कैलाश कुमार भंवरलाल गेहलोत ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों बास सादड़ी में 3कक्षाकक्ष व बालक बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय मूत्रालयों का निर्माण करवा कर विद्यालय को सौंपने का निर्णय लिया।