Newspolitics

विधानसभा चुनाव में पन्द्रह सीटों पर संयुक्त उम्मीदवारी की मांग-सुरेन्द्रसिंह बारवा

बाली- राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बारवा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व शरद पवार, सुप्रिया सुले को कांग्रेस पार्टी के साथ राजस्थान में पन्द्रह विधानसभा सीटों पर संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने की मांग करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बारवा ने कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी गठबंधन कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लडने वाले हैं पार्टी के प्रदेश संयोजक प्रकाश जोशी व पदाधिकारी शीघ्र ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मिलकर राजस्थान प्रदेश में पार्टी की स्थिति और वर्तमान राजनीतिक परिवेश की जानकारी देकर राजस्थान प्रदेश इकाई की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस पार्टी का गठबंधन जो पिछले विधानसभा चुनाव में बाली विधानसभा से पार्टी ने चुनाव लड़ा था जिसका नतीजा काफी अच्छा रहा,

इस बार पूरे राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है राजस्थान इकाई राज्य सरकार के कामों से खुश है पार्टी को भरोसा है की राजस्थान में गठबंधन की सीटें बढ़ाई जाए तो पुनः प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार बनाने में मदद मिलेगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व शरद पवार, सुप्रिया सुले व राजस्थान प्रदेश के संयोजक प्रकाश जोशी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अन्तिम निर्णय लिया जाएगा।

One Comment

  1. Thank you, I have just been looking for info about this subject for ages and yours is the greatest I have found out so far. But, what in regards to the conclusion? Are you positive in regards to the supply?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button