Short News
विधि प्रकोष्ठ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन संपन्न
- नोहर
रविवार को विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रान्त द्वारा विधि प्रकोष्ठ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन मार्कण्डेय धर्मशाला गोगामेड़ी में संपन्न हुआ।
द्वितीय दिवस सम्मेलन में भारतमाता आश्रम नोहर के महन्त रामनाथ अवधूत द्वारा “अधिवक्ता का सामाजिक दायित्व” विषय पर व्याख्यान हुआ।
कार्यक्रम में विहिप विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक दलीप भाई त्रिवेदी व क्षेत्रीय संयोजक राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित एवम क्षेत्र मंत्री सुरेश चंद्र एवम गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एस. के. पटेल ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में 20 जिलों से 132 अधिवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत संयोजक प्रताप सिंह शेखावत ने किया।