Breaking NewsShort News
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय एवम क्षेत्रीय अधिकारी का भारतमाता आश्रम में आगमन
नोहर रविवार को सायं विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ के संयोजक दलीप भाई त्रिवेदी एवम राष्ट्रीय विधि आयाम के सदस्य सुरेश पटेल व क्षेत्र के संयोजक एवम राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित प्रान्त सह संयोजिका नीलम सोनी सहित अन्य जिलों के अधिवक्ताओ का भारतमाता आश्रम पहुंचने पर महन्त रामनाथ अवधूत द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के वकील मनोज चोटिया, मानवेन्द्र सिंह भाटी एवम एडवोकेट अमित स्वामी, सत्यजीत सिंह भाटी, रविन्द्र कुमार, विक्रम स्वामी राजू रांका, दीपक बोहरा, जसवंत सिंह भाटी, शिवा राव, अभिषेक सहारण एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।