वीर बलिदानी बीएसएफ जवान संदीप सिंह की तृतीय पुण्यतिथि शौर्य दिवस के रूप में मनाया
- टुण्डी
आज गुरुवार को पश्चिमी टुण्डी क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र के जाताखुंटी पंचायत अन्तर्गत राजजकीकृत मध्य विद्यालय चरक के प्रांगण में वीर बलिदानी बीएसएफ जवान संदीप सिंह की तृतीय पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुभारम्भ बलिदानी जवान की माता शान्ति देव्या एवं उनकी पत्नी सीमा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहरा कर किया।मौके पर लगभग छः वर्ष की पुत्री सोनिया सिंह भी बनी साक्षी।तत्पश्चात विधिवत उद्घाटन बलिदानी संदीप की माताजी एवं अर्द्धांगिनी एवं समिति के समस्त ने बारी-बारी से उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर किया।|
महिला मोर्चा जेएलकेएम जिलाध्यक्षा सुनिता सिंह ने कहा जब मान-सम्मान और अधिकार लेने में महिलाएं बराबर की बात करतीं हैं तों सामाजिक एवं राष्ट्रहित के कार्यों में भी बराबरी अर्थात बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है।। सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने अपने सम्बोधन के क्रम में कहा की राष्ट्रहित में अपने प्राणों को न्योछावर करनेवाले को राज्य सरकार बलिदान का सम्मान नहीं देना एक तरह से अपमान हैं।
धनबाद जिला क्षत्रिय महासभा के संस्थापक सह वरिय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पूरे जोरदार शब्दों में कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार चोर उचक्के को शहीद का उपाधि देकर हमसबों के ही जमीन पर उनके परिजनों को सभी सुविधाओं के साथ उनके प्रतिमा बनाने की कार्य कर रही हैं,, परन्तु वाह रे सरकार ड्यूटी में प्रशिक्षण के दौरान बलिदान होने वाले संदीप सिंह को बलिदानी का दर्जा देने से इंकार करना कहा तक उचित हैं।
आजसू केन्द्रीय सचिव दिनेश कुमार राय ने कहा बीएसएफ के जवान संदीप ने समस्त टुण्डी को देश के समक्ष गौरवान्वित किया हैं। दो-दो बार टुण्डी विधानसभा से प्रत्यासी रहें दीपनारायण सिंह ने कहा एकजुटता का परिचय देते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं राजपाल महोदय के समक्ष विषय को रखने की आवश्यकता हैं। समिति के मुख्य संरक्षक दिलीप सिंह ने कहा सबों के सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है, उपस्थित सभी सदस्यगण धन्यवाद के पात्र हैं। जाताखुंटी मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम ने कहा टुंडी सरकारी डिग्री कॉलेज का नाम बलिदानी संदीप सिंह के नाम से होना चाहिए।
कोलहर पंचायत के मुखिया विजय मंडल ने कहा छोटे भाई संदीप सिंह के शौर्य दिवस में अपने विचारों को व्यक्त करने में यूं तो कलेजा द्रवित होता हैं,, परन्तु सौभाग्य का विषय हैं की हमारे बीच में ऐसे भी लाल जन्में हैं। पुरनाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा एक संदीप सिंह बलिदान हुए हैं हम सबों को उनके विचारों पर चलकर सबों को संदीप बनना हैं।
विभिन्न विद्यालयों से आयें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित सबों का आकर्षित किया। कार्यक्रम के बीच में मैराथन दौड़ के विजेताओं, क्रिकेट में विजेता उपविजेता टीमों को तथा अन्य क्षेत्रों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
ज़िप सदस्या-04 मीना हेम्ब्रम के हाथों पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात सम्बोधन के क्रम में श्रीमती हेम्ब्रम ने कहा की बहुत दुःख का विषय है की तृतीय पुण्यतिथि शौर्य दिवस के रूप मनाया जा रहा है परन्तु अभी तक पत्थर की मूर्ति/ स्टेच्यू हेतु एक ईंट भी नहीं रखा जाना दुःखद हैं।
पूर्व ज़िप सदस्या-03 के सहदेव सिंह ने कहा पत्थर की मुर्ति/ स्टेच्यू का अभी तक नहीं बनना दुःखद विषय यदि समिति मुझसे अपेक्षा करता है या फिर आदेश करें तो मैं निजी व्यवस्था से पूर्ण जिम्मेदारी लेता हूं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आयें छात्रों / छात्राओं ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य और कलाबाजियां प्रस्तुत कर समस्त उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। गणपति प्रिंटिंग प्रेस के संचालक मनोज कुशवाहा के पुत्र एवं पुत्री ने योगासन के माध्यम से जो करतब दिखाए कार्यक्रम में उपस्थित सबों ने देखकर दांतों तले उंगली दबा लिया।
विशेषकर टुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाताखुंटी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी शिक्षक रामसू मुर्मू , बरूण सिंह ,अनोज शर्मा, पिंकू विश्वकर्मा एवं दिलीप मराण्डी के नेतृत्व तथा गंगा नारायण सिंह ने नेतृत्व में निरसा पहाड़गोड़ा/ ढांगाशाल पाठशाला के 38 विद्यार्थियों ने तरह तरह के गीत – नृत्य प्रस्तुत किया।
संयुक्त रूप से संचालन सीआरपी मंजू कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी पारा शिक्षक मथुरा मंडल तथा प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर के शिक्षक रंजी तयत कुमार सिंह ने किया।विशेष रूप से उपस्थित होनेवाले बलिदानी संदीप सिंह के साथ कार्य कर चुके सुखदेव महतो,मनोज होरो, विश्वनाथ लवाड़ा तथा अरूण कुमार नायक हुए उपस्थित।।
मौके पर मुख्य रूप से समिति के सचिव सुमन कुमार मिश्र,अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, गिरिडीह से शैलेश कुमार सिंह, सिंदरी से सहदेव नारायण सिंह, मनोज कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम, जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव रवि कान्त मंडल,सुमन मिश्र, आजसू के केन्द्रीय सदस्य सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार राय, संतोष महतो,अरूण कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, श्याम सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, खेमनारायण सिंह, इत्यादि के अलावें हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहें।