SCHOOLNewsस्थानीय खबर
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माली ने किया खूणी बावड़ी विद्यालय पहुंचकर प्रखर राजस्थान का किया अवलोकन
- सादड़ी
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय खूणी बावड़ी पहुंच कर प्रखर राजस्थान का अवलोकन कर संबलन प्रदान किया।
संस्था प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय अभिलेखों की जांच की तथा सातवें कालांश में शिक्षा विभाग द्वारा समूचे राज्य में चल रहे प्रखर राजस्थान अभियान का अवलोकन कर बच्चों से फीडबैक लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को प्रखर राजस्थान अभियान की महत्ता बताई।
उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर से समस्त राजस्थान में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को सातवें कालांश में प्रखर राजस्थान अभियान के तहत पुस्तकालय की बालोपयोगी पुस्तकें पढ़ने का अभ्यास कराया जा रहा है।यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा।
I am very happy to read this. This is the type of manual that needs to be given and not the random misinformation that’s at the other blogs. Appreciate your sharing this greatest doc.