Newsटुंडी न्यूज

शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के सौजन्य से तृतीय शहादत दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन

टुण्डी 16 दिसंबर

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के बैनर तले कल रविवार को तृतीय शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कोल्हर मोड़ से मनियांडीह थाना तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.


मैराथन दौड़ में क्षत्रिय एकता मंच पाठशाला का उम्दा प्रदर्शन जूनियर बॉयज (4 KM ) में प्रथम स्थान अमन सिंह तृतीय स्थान सोनू सिंह जबकि जूनियर गर्ल्स में तृतीय स्थान (4 KM ) पूर्णिमा कुमारी, सीनियर्स गर्ल्स (6KM ) में द्वितीय स्थान मन्नू राणा तृतीय स्थान शोभा सिंह आदि सभी ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया और जीत की नींव रखी और पाठशाला के विद्यार्थी विजेता बनकर उभरे।

क्षत्रिय एकता मंच के खाते में एक स्वर्ण,दो रजत,दो कांस्य अर्जित किया। ढांगाशाल पाठशाला के बच्चे बच्चियों को इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया और बधाईयां दी बताते चलें कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 19 दिसंबर को शहीद संदीप सिंह का तृतीय शौर्य दिवस समारोह का आयोजन को लेकर तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। मौके पर शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह सचिव सुमन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, संस्थापक दिलीप कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, संजय सिंह, मनोज कुशवाहा, अशोक सिंह,बिनोद सिंह समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button