शाहपुरा न्यूजShort News

शाहपुरा में आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच का हुआ उद्घाटन

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

नव गठित जिला शाहपुरा में आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी की स्थानीय ब्रांच का उद्घाटन कलीजरी गेट स्थित शांति काम्प्लेक्स शाहपुरा में चीफ बिजनेस ऑफिसर अनिल नायर, बिजनेस हेड दिनेश सर, जोनल ब्रांच हेड राजेन्द्र कुमावत, क्लस्टर मैनेजर प्रदीप नैगी,सीनीयर टैक्निकल मैनेजर, प्रतीक पंचोली ने किया।

नायर ने पुजा अर्चना कर व रिबन काटकर ब्रांच का उद्घाटन किया। क्लस्टर मैनेजर प्रदीप नैगी ने बताया की अब हमारी कम्पनी ग्रामीण इलाकों में भी आसान होम-लोन सुविधा को लेकर कम से कम काग़ज़ी कार्यवाही और कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध करवा रही है जो की सभी के लिए अपने घर का सपना साकार करने के लिए कटिबद्ध है.
कार्यक्रम में आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक दशरथ सिंह खारोल , क्रेडिट मैनेजर नवीन सोनी ,रिलेशनशिप ऑफिसर निर्मल सेन, राजु नायक सहित सभी फाइनेंस कम्पनी से जुड़े से कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button