शिक्षा के अग्रदूत महात्मा फुले के सपनों का भारत बनाएं – माली
- सादड़ी
महात्मा फुले शिक्षा के अग्रदूत थे।
उन्होंने शिक्षित विकसित भारत का सपना देखा था। हमें उनके व्यक्तित्व कृतित्व से प्रेरणा लेकर उनके सपनों का भारत बनाना है। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में में महात्मा फुले पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। माली ने कहा कि महात्मा फुले ने कुरीति मुक्त, व्यसन मुक्त शिक्षित भारत का सपना देखा था जो शिक्षा से ही पूरा हो सकता है।
इस अवसर पर महात्मा फुले से संबंधित प्रेरक प्रसंग भी सुनाएं गए।इस अवसर पर प्रकाश कुमार शिशोदिया ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद दवे कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।अंत में महात्मा फुले की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।