Short News
शिविर में मतदाताओं के जोड़े नाम
सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में मतदान बूथ पर रविवार को विशेष शिविर में बीएलओ व प्रभारी अधिकारी ने नए व वंचित मतदाता के नाम जोड़े।
निर्वाचक नामावली में त्रुटि सुधार के आवेदन प्राप्त किए। पालिका वार्ड नं 24 के पार्षद रमेश प्रजापत ने सभी नए व वंचित मतदाता को अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने का आह्वान किया।
इस दौरान बीएलओ अध्यापक रविन्द्र जी चौधरी , बीएलओ अध्यापक युवराज गौड़,पार्षद रमेश प्रजापत, मांगीलाल,प्रवीण कुमार,नारायणलाल, कपुरचंद, किशोर, मुकेश, चैनाराम,रामलाल,ने सहयोग किया