शिव भक्त मंडल राजेन्द्र नगर विस्तार को कबुतर आशियाना के लिए राशि भेट
घेवरचन्द आर्य पाली
शिव भक्त मण्डल राजेन्द्र नगर विस्तार राईको की ढाणी में प्रतिदिन सुबह 6 से 7:30 तक प्रभातफेरी निकालकर हिन्दू समाज को संगठित एवं जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रचार मंत्री बाबूलाल जांगिड ने बताया कि प्रभातफेरी पहले केवल 7 व्यक्ति ही निकालते थे और घर पर भी कोई नहीं बुलाता था लेकिन जैसे जैसे हिन्दू समाज जागरूक हुआ प्रभातफेरी में सदस्यों की संख्या बढ़ने लगी। और प्रभात फेरी वालों को घर पर बुलाने वालों का तांता लग गया ।
उन्होंने बताया कि अब हालत यह है की घर बुलाने वालों की अग्रिम बुकिंग होती है। आज की प्रभातफेरी के बाद भजन का कार्यक्रम हनुमंत सिंह जी हाडा चारण साहब के घर हुआ । उन्होंने शिव भक्त मण्डल के भक्तों की प्रभातफेरी और धर्म प्रचार से खुश होकर कबुतर आसियाना के लिए इकतीस हजार रूपए भेंट किये गये। बाबूलाल जांगिड़ ने 11 हजार 111रूपये और अन्य उपस्थित जनों ने भी 51000/- रूपये का सहयोग किया। सभी भक्तो के लिए हांडा परिवार की और से प्रसादी की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर शिव भक्त मण्डल के भोपाल सिंह , हुकम सिंह उदावत, बाबूलाल जांगिड़, पूखा राम जाट, छोट मल तिवारी, मास्टर कालु राम जाट ,ओम प्रकाश माली खीमदास वैष्णव, रमेश जांगिड, रमेश लखारा, गजाराम सैन, भागीरथ वैष्णव, रावताराम सैन, रमेश प्रजापत, मोहनलाल माली, प्रेमराज प्रजापत, शंकर मेवाड़ा, कन्हैयालाल वैष्णव, गोपालसिंह शेखावत, प्रियंका वैष्णव, नेनाराम माली सहित बस्ती के कई जने मौजूद रहे।