श्री आशापुरा कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया पावापुरी भ्रमण
देसूरी। पाली जिले के देसूरी उपखंड क्षेत्र के जोबा स्थित श्री आशापुरा कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाल ही में पावापुरी तीर्थ जीव मैत्री धाम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने चौमुखा जल मंदिर, विभिन्न बगीचों, जीव रक्षा केंद्र, विशाल जीदया धाम गौशाला, मेमोरियल हॉल, मां सरस्वती मंदिर, बाल वाटिका, और महाराणा प्रताप सर्कल जैसे आकर्षण स्थलों का अवलोकन किया।
इसके पश्चात वे सिरोही के ऐतिहासिक श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन किए। अंत में, उन्होंने शिवगंज रिवरफ्रंट गार्डन का दौरा किया, जहां म्यूजियम लाइटिंग का लुत्फ उठाया और फोटोग्राफी एवं चाय-नाश्ते का आनंद लिया।
महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, सामाजिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक और भौगोलिक विषयों पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया। भ्रमण के अनुभवों से उत्साहित सभी विद्यार्थी और स्टाफ शाम ढलते ही आनंदपूर्वक अपने घर लौट आए।