श्री गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन में शिलान्यास और भूमि पूजन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम।
जेठमल राठौड रिर्पोटर बाली/भायंदर
भायंदर :- मीरा रोड़ सलासर सेन्ट्रल पार्क, एस. के. स्टोन डोम , मीरा रोड़ (पू.) विधायक गीता भरत जैन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम रखा गया। धर्म चक्रवर्ती पद्मविभूषण तुलसी पीठा धीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज जो एक महान संत के साथ साथ एक महान शिक्षक, देवभाषा संस्कृत के महाविद्वान महान दर्शनिक, लेखक, संगीत कार, गायक नाटककार, बहुभाषानिद और 80 से अधिक ग्रंथों के रचयिता भी हैं। अपना संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित करने वाले महाराजजी ने नेत्रहीन होते हुए । भी अपनी दिव्य दृष्टि से अनेकों भविष्यवाणियां की हैं। जिनमें से अधिकतर सत्य साबित हुई। महाराजजी ने गोस्वामी संत तुलसीदास जी महाराज के नाम पर चित्रकूट में एक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान तुलसी पीढ की स्थापना की हैं। रामानंद संप्रदाय के चार जगद्गुरुओ में से एक महाराजजी ने चित्रकूट में विश्व के प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय जगद्गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय की स्थापना की हैं। आईए हम सब भी परम पूज्य महाराज जी के इन संकल्पो से जुड़े और सनातन धर्म की रक्षा मानव सेवा जैसे नेक कार्य में सहयोग कर पुण्य के भागी बने।
दिनांक :- 18 सितम्बर से 24 सितम्बर , 2024 समय शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक स्थल :- सलासर सेन्ट्रल पार्क, एस, के स्टोन डोम, मीरा रोड़ ( पू.) संयोजन नारी सशक्तिकरण फाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम अत :आपसे सविनय निवेदन है कि आप अपने परिवार व बंधु- बांधवो सहित ऐसी विभूति के सानिध्य में भी श्री राम कथा मृत पान के अवसर का लाभ लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करे ।