श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली को लाडवा परिवार मारवाड़ जंक्शन का अनुकरणीय दान
शिक्षा के निमित्त दिया गया दान सर्वोत्तम दान है: आसदेव
@ घेवरचन्द आर्य पाली
पाली गुरूवार 19 दिसम्बर।
श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने कहां कि शिक्षा के निमित्त दिया गया दान सर्वोत्तम होता है। इससे दान देने वाले और जिसकी स्मृति में दान दिया जाता है उसको पूण्य और यश दोनों अर्जित होते हैं।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड ने कहां कि समाज को लाडवा परिवार से प्रेरणा ग्रहण कर मृतक भोज की अपेक्षा अपने प्रिय माता-पिता की स्मृति में समाज संस्थाओं को श्रद्धानुसार दान अवश्य देना चाहिए। वे मारवाड़ जंक्शन में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस अवसर पर मारवाड़ जंक्शन निवासी अंगिरा वंशज कान्ति लाल, मदनलाल एवं पौत्र मृदुल, चिराग ने अपने पिता दादा स्मृति शेष गिरधारीलाल लाडवा की शोक सभा के अवसर पर मृतक श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला को शिक्षा के निमित्त एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह का चेक भेंटकर समाज की संस्थाओं के समक्ष एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया गया।
महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि लाडवा परिवार द्वारा यह चेक श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिंगोला, मंत्री ओमप्रकाश लूंजा पाली, कोषाध्यक्ष चम्पालाल लूंजा सिंचाणा,
केलाश पीड़वा सोजत, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र जोपिग, गणेश किंजा, जवालीं समाज मंत्री नारायण लाल जोपिग गुलाबपुरा, समाज सेवी अमरचंद बुढल दादाई, मूलचंद दायमा रड़ावास, केलाश जांगिड़ जोधपुर, शिक्षाविद प्रेमसुख खौड़, प्रेमप्रकाश मारवाड़ जंक्शन सहित सम्पूर्ण पाली जिले से पधारे समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में भेट किया गया।