श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया
- सादड़ी
क्षेत्र के बारली सादड़ी स्थित श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस दौरान श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के अध्यक्ष रमेश प्रजापत पार्षद ने बताया कि पुजारी मनरूप महाराज ने ठाकुर जी लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना की एवं ठीक रात 12:00 बजे जन्म समय महाआरती कर आयोजन का समापन किया इसके पूर्व अध्यक्ष महोदय ने बताया कि श्री श्रीयादें प्रजापति युवा नारी शक्ति सादड़ी के युवतियाँ द्वारा मंदिर परिसर मे रंगोली बनायीं गयी उसके पश्चात् महिलाओं एवं युवतियों द्वारा ठाकुरजी के भजनो से सम्पूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया ठाकुरजी बाल गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाया गया अंतिम मे महाआरती की गयी इस दौरान प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच में वितरित कि गयी इसी बीच प्रसादी के लाभार्थी घीसुलाल पेमाजी लुणिया निवासी सादड़ी वालों की तरफ से की गई इस दौरान बच्चो द्वारा दही हांडी का आयोजन भी किया गया इसी बीच आयोजन के दौरान श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी।
व्यवस्थापक प्रवीण कवाडीया, अध्यक्ष रमेश प्रजापत पार्षद,मोहनलाल मारसा कपुकरा,दिपाराम कपुकरा, कस्तूरचंद लूणिया, उपाध्यक्ष छगन लुणिया, कोषाध्यक्ष रमेश बी, सचिव नारायण कपूकरा, मुख्य सलाहकार मांगीलाल लुणिया,जगदीश (नगरीयसेवा), सुरेश लुणिया,गोपाल लुणिया, दिनेश (डीसीपी), कैलाश मोरवाल, मोहित लुणिया, चेनाराम बैतोरिया, प्रभु लुणिया, रामलाल कपूकरा, प्रवीण कवाडीया, गौरव लुणिया, मदन कपूकरा, मांगीलाल एन, शिवलाल, प्रवीण कपुकरा,भरत जोशी,राजूभाई लुणिया,ताराचद कपुकरा, प्रकाश, लक्ष्मण, मनोज, राकेश जोशी, बाबुलाल, मदनलाल, दिनेश, प्रवेश मेवाड़ा,नथाराम,पेमाराम,मालाराम, प्रतापराम,महैद घांची,भावेश,मनीष, गोपाल,कालु राव,किशोर,राहुल राठौड़,पीयुष,संदीप, तुलसीराम,मनोज,युवराज, प्रकाश, गौरव,जीतु,गणपतदास वैष्णव, आदि कार्यकर्ता एवं विभिन्न सदस्य भी मौजूद रहे
so much good information on here, : D.