भीलवाड़ा न्यूजShort Newsशाहपुरा न्यूज
संचिना कला संस्थान से शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले की बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पिछले 26 वर्षो से निरंतर सकारात्मक प्रयास
जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने कहा है कि संचिना कला संस्थान की ओर से शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले की बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पिछले 26 वर्षो से निरंतर सकारात्मक प्रयास किये जा रहे है।
संचिना द्वारा तैयार बाल प्रतिभाओं ने प्रदेश स्तरीय मंचों पर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी पारीक शनिवार को शाहपुरा के डाइट में संचिना की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पारीक ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से संचिना के कार्यक्रमों में पूरा सहयोग दिया जायेगा।
संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने पिछले 26 वर्षो में संचिना की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बाल प्रतिभाओं के माध्यम से काम करने के अवसर ने उनको सुकुन दिया है।
इस मौके पर संचिना सचिव व वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार बैरवा ने कला व नाटक के बारे में चर्चा की। कला व्याख्याता अनिल मोहनपुरिया ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्चित रूप् से संचिना की प्रतिभाओं ने प्रदेश में शाहपुरा को गौरान्वित किया है।