Short News
संपूर्ण शरीर का अंग दान किया
दहिसर स्वर्गीय भवरलाल जवेरचंद राजावत राठोङ (बाली ) के निधन पश्चात ऊनके परिवार द्वारा नेत्रदान , त्वचा दान , ऐवम संपूर्ण शरीर का दान कर मानव कल्याण हेतु अपना सम्पूर्ण शरीर दान करके उत्कृष्ट कार्य किया है जिनका मुंबई मे खुब खुब अनुमोदन हो रही है ऊनके परिवार ने बताया हमारा उद्देश्य ईस संदेश द्वारा समाज मे मरणोपरांत अपने शरीर का दान करने प्रेरणाओं जागरुकता लाना है
भंवरलाल राठोङ बाली मे मंङल के कर्मठ कार्यकर्ता, जिन शासन की सेवा समर्पित कोई भी समाज का कार्य हो वो तुरंत ही सेवा मे जुट जाते थे ऐसे होनहार हमारे भवरभाई के निधन से हुई क्षति अपूरणीय है.