Breaking Newsबड़ी खबर

संसदीय विधि मंत्री पहुंचे रणकपुर जैन मंदिर: गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया, अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर तहसीलदार को दिए निर्देश

  • बाली
जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल सोमवार सुबह रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान आदिनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर की भव्यता, स्थापत्य कला और दिव्यता ने मन को शांति और ऊर्जा से भर दिया। मंत्री ने इस पवित्र स्थल पर प्रार्थना करते हुए सभी के सुख, समृद्धि और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति और धरोहर की अमूल्य निधि हैं।

इसके बाद मंत्री सादड़ी स्थित श्री माता महाकाली गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने गोशाला से संबंधित समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

मंत्री से लोगों ने रखी अपनी समस्याएं

गोशाला सचिव भीमाराम चौधरी ने गोचर भूमि में उगे अंग्रेजी बबूल को हटाने की मांग की। मंत्री ने इस पर तहसीलदार हरेंद्र सिंह चौहान को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गोशाला अध्यक्ष मांगीलाल ने अनुदान राशि न मिलने की समस्या बताई, जिस पर मंत्री ने जयपुर जाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

नगरपालिका पार्षद संजय बोहरा ने देसूरी राज्यकृत सड़क मार्ग पर ग्राम गुड़ा सुथारान के पास 115 बीघा भूमि पर हवाई पट्टी निर्माण की मांग की। उन्होंने बताया कि 2004 में अकाल राहत के तहत हवाई पट्टी का ग्रेवल रूप में निर्माण हुआ था, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा ने सादड़ी में सिविल न्यायालय भवन को किराए के भवन में चलाने की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि जमीन का आवंटन पहले ही हो चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा, भाजपा नेता नरेश ओझा, पार्षद संजय बोहरा, घीसूलाल चौधरी, माता महाकाली गोशाला अध्यक्ष मांगीलाल घाची, सचिव भीमाराम चौधरी, मूलाराम घाची, भाजपा मंडल महामंत्री पन्नालाल माली, मनोहर सुथार, एडवोकेट विनोद मेघवाल, हरिलाल मेवाड़ा, कालूराम हीरागर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button