सदब खान का राजस्थान नेटबॉल टीम में चयन
- बनेड़ा
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा की 17 वर्षीय छात्रा सदब ख़ान का राजस्थान टीम मे हुआ चयन।
स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी व शारीरिक शिक्षक माया शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा सदब खान का अंतिम 12 में नेटबॉल खेल में राजस्थान टीम में चयन हुआ । स्थानीय विद्यालय की यह प्रथम छात्रा है जिसका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है दिनांक 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चयन ट्रायल सितसर (चुरू) में आयोजित हुई जिसमें अंतिम 12 में स्थान पक्का किया। हाल 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक शिविर में भाग लेकर 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता लुधियाना में भाग लेंगी।
बिलियर्ड्स शाहपुरा के जिला अध्यक्ष गोपालचरण जी सिसोदिया व जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी ने बताया कि पूर्व में सब जूनियर एवं जूनियर नेटबॉल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। नेटबॉल अध्यक्ष मा.सा भैरू सिंह राणावत ने बताया की इस चयन से खेल प्रेमी सुमंत सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह,इलियास खान,राहुल सोनी, अमन लोट, हारून खान, शोएब खान, यज्ञानश जीनगर, दीपकभोई आदि खेल प्रेमी ने खुशी की जाहिर की।