सफलता की कहानी – पट्टे पाकर खिले ग्रामीणो के चेहरे
- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा
पंचायत समिति बनेड़ा मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान 2024” मे ग्राम पंचायत बामणियां के 17 पट्टो में से 9 लोगो को मौके पर पुश्तैनी आवास के पट्टे जारी किये गये।
पट्टा मिलने पर ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड़ गयी। राज्य सरकार के अभियान में बहुत ही आसानी से पट्टे मिलने पर सभी ने राज्य सरकार काआभार जताया और बताया कि पट्टे मिलने से ऋण लेने मे आसानी होगी। साथ ही स्वामित्व संबंधी पड़ोसियों व पारिवारिक विवादो से भी राहत मिलेगी।
पट्टा प्राप्त करने वालो मे रामचन्द्र s/o लादुलाल खटीक जिसे अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं के लिये ऋण की जरुरत थी। जो पटटे के अभाव मे पुरी नही हो पा रही थी जिस पर इन्होने ग्राम पंचायत से सम्पर्क किया ओर आवश्यक दस्तावेज देने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा नियमानसार कार्यवाही पुरी की गयी।
प्रार्थी को दुरभाष पर पटटा तैयार होने की सूचना पर “प्रशासन गांवो के ओर अभियान 2024” दिनांक 24.12.2024 को पंचायत समिति बनेड़ा मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी महोदय श्रीकान्त व्यास, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, सरपंच रेखा चेचाणी व ग्राम विकास अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के द्वारा पटटा मिलने पर सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर 8 अन्य ग्रामीणो को भी पटटे मिलने पर सभी की खुशी का ठिकाना नही रहा। सभी ने एक स्वर मे माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, प्रधान मुन्ना कंवर का आभार प्रकट किया। और प्रशासन से अपील की गयी कि समय-समय पर इस प्रकार के अभियान आयोजित करते रहे ताकि आम जन को राहत मिल सके। इस अवसर पर तहसीलदार बनेड़ा व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।