News

सरदार नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक लालाराम बैरवा का जन्मदिन मनाया

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि द्वारा स्कुली बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की, विधायक ने की दो कक्षा -कक्षों व अलग से बालिका विधालय बनाने की घोषणा


शाहपुरा -बनेडा विधायक लालाराम बैरवा का 18 दिसंबर को आने वाले जन्मदिन को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य अंशु छीपा ने बताया कि क्षैत्रिय विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिन के अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रामलाल तेली के द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें शाहपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा , पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी,पूर्व उपप्रधान गोपाल माली,पूर्व CR बालाराम जी खारोल, पूर्व पार्षद गोपाल घुसर, पंचायत समिति सदस्य रामलाल तेली, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश धाकड , मिडिया प्रभारी विट्ठल शर्मा, सहित कहीं मंचाशीन अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया उसके बाद स्वागत गान, किया गया, नन्ही बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक लाल बैरवा ने अपने आने वाले जन्मदिन के पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी विधालयी बच्चों को खेलो के साथ- साथ शिक्षा क्षैत्र में अद्वितीय स्थान लाने पर बच्चों को मोटिवेट किया।

विद्यालय में कक्षा -कक्षों की कमी को दूर करते हुए दो कक्षा कक्षों की घोषणा भी मौके पर की पूर्व में घोषित बालिका विद्यालय के लिए भी एक नया विधालय भवन बनाने की घोषणा की वहीं पंचायत समिति सदस्य रामलाल तेली द्वारा अपने जन्मदिन के सुअवसर पर सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध की गई।

इस अवसर पर सैकड़ों के तादात में ग्रामवासी ,व विधालयी बच्चे व अध्यापक गण उपस्थित रहे। वहीं एक अन्य जगह विधायक लालाराम बैरवा की अगवानी को लेकर सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक लालाराम बैरवा का साफा बंधवाकर माला पहनाकर व केक काटकर भव्य स्वागत किया गया.

इस स्वागत कार्यक्रम, में सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल जाट,बूथ अध्यक्ष शिवा माली, विनोद कुमावत, परमेश्वर दमामी पूर्व युवा मोर्चा मंडल महामंत्री बनेड़ा, युवा समाज सेवी दीपक जोशी, युवा नेता अल्पेश पारीक,देवा लाल कुमावत, वार्डपंच कैलाश माली, देवकीशन प्रजापत, गोपाल गिरी,किशन गाडरी,रमेश पूरी,जगदीश गाडरी,राजू कुमावत सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button