VIDHYA BHARATI NEWS

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी में “मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह” का शुभारंभ


सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक,सादड़ी में “मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह” का शुभारंभ किया गया।


उद्धघाटन सत्र में छगनलाल भाटी प्रधानाचार्य दे.मा.बो.रा.उ.मा.वि.सादड़ी एवं संस्थान के व्यवस्थापक नारायणलाल लोहार, प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी, सहायक प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने मां शारदा, ओम, मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आचार्य भुवनेश माधव ने “मातृभाषा गौरव जागरण” कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया एवं मातृभाषा गौरव जागरण मनाने की आवश्यकता के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भाटी ने मातृभाषा का महत्व एवं अपनी स्थानीय भाषा गोड़़वाड़ी के बारे में अवगत करवाया। आचार्य प्रकाश चौहान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रभारी आचार्य भुवनेश माधव ने बताया कि “मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह” 11 से 18 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिसके निमित्त विद्या मंदिर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button