VIDHYA BHARATI NEWS
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक,सादड़ी में “मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह” का समापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार परमार, प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी ने मां शारदा, ओम, मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रतिवेदन कन्या भारती अध्यक्षा रविना माधव ने प्रस्तुत किया। आचार्य मांगीलाल लूणिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार ने मातृभाषा का महत्व बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन भुवनेश शिवतलाव ने किया। सहायक प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने आभार व्यक्त किया। मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह के निमित्त विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया एवं इस अवसर पर “मातृभाषा गौरव” पुस्तिका का विमोचन किया गया।