VIDHYA BHARATI NEWSShort News
सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में “मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह” के निमित्त शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में “मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह”के निमित्त शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उम्मेद गहलोत, जीवाराम लोहार, ओमप्रकाश शर्मा, व्यवस्थापक नारायणलाल लोहार, प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी, सहायक प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने मां शारदा,ओम,मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी ने “मातृभाषा गौरव जागरण” कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। सहायक प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमप्रकाश शर्मा ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए कहा कि देश को विकसित बनाना है तो अपनी मातृभाषा का विकास करना होगा एवं व्यक्तित्व के निर्माण में भाषा का क्या योगदान है इसके बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं आभार प्रकट भुवनेश शिवतलाव ने किया।